■ पुस्तक परिचय ■
शिवांगी पुरोहित के संपादन में प्रकाशित होगी 'हमभारत के लोग'
-- आलोक रंजन
देश के युवाओं को लेखन, साहित्य और समाज के प्रति जागरूक करना सराहनीय कार्य है। इस पुस्तक में शामिल लेखों के रचनाकारों ने किताब के माध्यम से विभिन्न दृष्टिकोणों से परिचय कराया है। वे मुद्दे जो राष्ट्र के दशाओं को परिलक्षित करते है तथा जो रक्षण हेतु तैयार की गई थी पर आज अंतर या बिखराव के कारण बन गई हैं विशेषकर उन्ही मुद्दों को इस पुस्तक में उल्लेखित की गई है। इस पुस्तक में उल्लेखित जानकारी कल्पनाशीलता पर आधारित न होकर वास्तविकता के पटल पर लिखी गई है। भारतीय संस्कृति के स्पष्ट झलक और विशेषताओं का समावेश इस पुस्तक के कई बिंदुओं में देखने को मिलता है। व्यवस्थाओं के निर्माण से लेकर उन में किए गए बदलाव को भी यह पुस्तक अपने अंदर समाहित किया हुआ हैं। सबसे खास बात यह कि यह पुस्तक नवीन लेखन और युवा विचारधारा से ओतप्रोत है।