बस में सीट विवाद, बस एजेंट को लगा चाकू
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाबीर चौक पर बस स्टैंड में अवस्थित बस एजेंट सोनू को जेनरल स्टोर के सामने शुक्रवार की रात एक बस में सीट को लेकर बगल के ही बस बुकिंग एजेंट ने चाकू मार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जाता है कि युवक गोपालबारी गांव निवासी रवि सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह है। सुनील कलकत्ता तथा दुसरे राज्यों के लिए टिकट बुकिंग का कार्य करता है। इसके साथ ही वहीं जेनरल स्टोर भी चलाता है। बगल के ही बस बुकिंग एजेंट द्वारा एक टिकट पर पैसेंजर को दूसरे टिकट के पैसेंजर के जबरदस्ती बैठाने के विरोध करने पर चाकू से बुरी तरह से घायल कर दिया। साथ ही दुकान को भी तोड़ फोड़ कर क्षति कर दिया। घायल को परिजनों द्वारा सी एच सी में भर्ती कराया गया। जंहा डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल द्वारा बताया गया कि थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।