पंचायतों को और सशक्त और मजबूत किया जाएगा : सच्चिदानन्द
छपरा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: पंचायतों को और सशक्त और मजबूत किया जाएगा। हर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ में पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना देना और उनका सम्मान करना मेरा कर्तव्य भी है और अधिकार भी। उक्त बातें स्थानीय निकाय सारण के निवर्तमान विधान पार्षद एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कही।
एमएलसी ई सचिदानंद राय आज इसुआपुर प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को शुभकामनये देने उनके पंचायत में पहुचे। प्रत्येक पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मनित किया। एमएलसी ने आज शनिवार को रामचौरा के मुखिया संजय रजक, डाटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय, सहवा के अमरजीत कुमार सहित निपनिया, अगौथर, इसुआपुर आतानगर , केरवा, छपिया, चकहन, लौवा और रामपुर अटौली पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियो वार्ड और मुखियाओं को सम्मनित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचे इसके लिए पंचायतों को ससक्त किया जाएगा। वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ेगी। वही पंचायत में पंचायत सरकार भवन के माध्यम से विकास कार्यो को गति दि जायेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत के लोगों ने आप पर भोरोसा जताया है। उनके भरोसे पर खड़ा उतर कर पंचायतों में विकास कार्यो में बिना भेद भाव के अपनी जिम्मेवारी निभाये। जनता ने बड़ी जिम्मेवारी दी है। उसे सावधानी से निभाएं, तब ही पंचायत का विकास होगा।