मिल रहा लोगों के भरपूर साथ,जीत पक्की : पार्वती देवी
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के पचुआं पंचायत की महिला मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालने के बाद पत्रकारों से एक भेंट बार्ता में अपने नीजी आवास पर जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी पूर्व मुखिया द्वारा वाकी कार्यों को पूरा करना। उनके प्रतिनिधि सह पुत्र सपुन्ज्य कुमार ठाकुर ने भी कहा कि जीत के बाद मेरी मां सह मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी द्वारा सड़क, शिक्षा एवं पंचायत में एम्बुलेंस की व्यवस्था करना मेरा पहला लक्ष्य होगा। नौजवानों, पुरुषों व महिलाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उनके सहयोगी सुभाष कुमार भारती ने कहा कि इनका परिवार शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य करता हैं, इस लिए नौजवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उक्त मौके पर अकाश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, अमित कुमार सिंह, हरि शंकर ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, विजय कुमार राम, भीम कुमार राम, सतेन्द्र यादव, पंकज यादव, जितेंद्र यादव, राहुल साह, सतेन्द्र पासवान, सोनू कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।