बिल बकाया तो कट गए कनेक्शन
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिजली विभाग ने एक विशेष अभियान चलाकर माझी पूर्वी पंचायत के 5 लोगों का कनेक्शन काट दिया। विभाग के अनुसार उक्त पांच लोगों के द्वारा काफी दिनों से बिल जमा नहीं किया गया था। यह अभियान सहायक विद्युत अभियंता निलेश कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज शनिवार को चलाया गया। इस अभियान में बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद बिल बकायेदारों में हड़कंप मच गई है। फ्रेंचाइजी धारक राजू सिंह ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी बिल जमा नहीं किए जाने एवं बिल अधिक होने के कारण मजबूरन कनेक्शन काटना पड़ा और क्रम अब जारी रहेगा। माली टोला के हसबुन निशा के पास ₹80834 बकाया है।जबकि गोंड़ा निवासी लक्ष्मण यादव ₹15736, जगदीश चौधरी ₹36504, मदन नट ₹70766 एवं रहमतुल्लाह नट का ₹286031 का बिल बकाया है। इस अभियान में उक्त अधिकारियों के अलावा लाइनमैन लोकेश कुमार एवं चंदन कुमार आदि लोग शामिल थे।