श्याम बाबू उर्फ दीनानाथ महतो ने लगाया आरोप , पूर्व मुखिया के द्वारा कोई भी विकास कार्य नही
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के फुचटी कला पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी श्याम बाबू उर्फ दीना नाथ महतो ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि पूर्व के मुखिया द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया है।
साथ ही उनके दर्जनों समर्थक ने भी कहा कि इस बार श्याम बाबू दीना नाथ महतो को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जीत के बाद पंचायत में एम्बुलेंस की व्यवस्था भी करनी है। उक्त मौके पर बलिन्द्र राय, सकील अहमद, राजेश्वर राम, माधो सिंह, अमीन्द्र साह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।