छठ पर्व के अवसर पर 'बहकल भउजी उर्फ अनपढ़ भउजी" भोजपुरी नाटक का मंचन
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के अरियाव गांव में छठपूजा के मौके पर माँ भवानी नाट्य कला नवयुवक संघ के तत्वाधान में ग्रामीण कलाकारों द्वारा "बहकल भउजी उर्फ अनपढ़ भउजी"नामक भोजपुरी नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीप प्रतिनिधि कमलेश यादव तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। नाटक वर्तमान परिदृश्य पर आधारित है। जिसमें आज के सामाजिक वातावरण को प्रदर्शित करने का कलाकारों द्वारा पुरजोर कोशिश किया गया। बदलते युग एवं आज के वर्तमान समय के हर रंग को नाटक के माध्यम से समाज को दिखाने का काम किया गया। नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को भी दर्शाया गया है। नाटक के मुख्य किरदार में आयुष कुमार, संजीव कुमार, शैलेश कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, दिलीप ठाकुर, आफताब आलम, विजय कुमार, संतोष कुमार, संतोष कुमार आदि कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि नाटक का निर्देशन पंचायत के पूर्व सरपंच शम्भूनाथ सिंह कुशवाहा ने किया। मंच संचालन अनवर हुसैन एवं शिलानाथ प्रसाद ने किया जबकि व्यवस्थापक के रूप में दिलीप कुमार पंडित का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद थे।