माँझी : कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी पूर्ण
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छपरा जिले के मांझी के राम घाट पर हजारों श्रद्धालु सरयु में स्नान करेंगे। राम घाट पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा नहान को सुगम बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी जोरदार तैयारी की जा रही है। तैयारी के मद्देनजर राम घाट संत धरणी घाट तथा बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर बेरिकेटिंग की गई है। साथ ही नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा इन घाटों पर गुरुवार को सफाई अभियान भी चलाया गया। माँझी के सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटर चलित नाव से निगरानी की जाएगी। घाटों पर समुचित पुलिस बल तथा स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है। गुरुवार की शाम से ही घाटों पर चारपहिया लाने और ले जाने पर पाबन्दी लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नाव के सहारे गोताखोर भी लगातार निगरानी करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मांझी के राम घाट स्थित हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में गुरुवार को अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। संत रामप्रिय दास ने बताया कि शुक्रवार को अनुष्ठान के समापन के अवसर पर साधु संतों व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा। अखंड रामायण पाठ में गायक दिवाकर सिंह रंजन शर्मा बीरेन्द्र सिंह तथा घनश्याम ओझा आदि वाचन कर रहे हैं। मन्दिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने पीने की ब्यवस्था की गई है। कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर मांझी चट्टी से लेकर रामघाट तक गुरुवार से ही मेला लगना शुरू हो गया है। बच्चों के आकर्षण के लिए झूला तथा चाट-छोला व जलेबी तथा सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानें भी सजती दिख रही हैं।