14 लीटर देशी शराब बरामद
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में दरोगा राजेश रंजन, दरोगा रामचंद्र माँझी, जमदार ओपप्रकाश यादव तथा देवनंदन राम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बंगरा गांव के सुरेश सिंह पिता स्वर्गीय शिवजी सिंह बंगरा पश्चिम टोला से 2 लीटर वाले प्लास्टिक के बोतल में 3 बोतल, जय राम पिता तपी राम के पास के घर से दो लीटर वाले प्लास्टिक के बोतल में 3 बोतल अर्थात 6 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ। वहीं राजू साह उर्फ टेनि पिता स्वर्गीय मोहर साह मशरक तख्त गांव के घर से दो लीटर वाले बोतल में एक बोतल स्प्रिट शराब बरामद हुआ। कुल मिलाकर 14 लीटर देशी शराब छापेमारी के दौरान बरामद हुआ। पुलिस बल के इस अभियान से शराब कारोबारियों में हलचल मच गई है।