63 बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक बाजार क्षेत्र सहित कई गांवों में बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इस क्रम में जेई विक्रम कुमार ने बताया की विभाग के आदेशानुसार तीन दिनों के भीतर लगभग 63 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। जिसमें मशरक बाजार क्षेत्र से 11, हरपुरजान गांव से 17, सरदारगंज विशुनपुरा गांव से 18, शेरुकहा गांव से 9 और घोघिया गांव से 8 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। मशरक जेई विक्रम कुमार ने कहा की कई महीनों से लगातार बिजली बिल बकाया रखने तथा ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने के कारण ये कार्रवाई की गई है।मशरक के जेई बिक्रम कुमार ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जितना जल्द हो सके बिजली बिल जमा कर दे।