खेल मैदान का होगा निर्माण
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के भाग दो के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सुनील सिंह ने क्षेत्र भ्रमण से लौटने के बाद संवाददाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व के जिला परिषद सदस्य द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी बाकी कार्यों को पूर्ण करना।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आयेंगी उन्हें वे धरातल पर उतारने का कार्य करेंगें। जीत के बाद नौजवानों के लिए खेल मैदान का भी निर्माण करेंगे जिससे क्षेत्र के नौजवान खेल जगत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।