जीप सदस्य गुड्डू साह एवम बीडीसी मनोज कु सिंह विजयी, अजनवी ने दिया शुभाशीर्वाद
छपरा (बिहार) सं.सू: आज शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे को रिविलगंज भाग 13 के नव निर्वाचित जिला परिषद श्री गुडडू साह एवं टेकनवास पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह एवं उनके साथ शैलेश सिंह, राजेश कौशिक मनोज सिंह, संजय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, शंकर सिंह तथा झगरू राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने विजय श्री मिलने के पश्चात सुप्रशिद्ध कवि अजय सिंह अजनवी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे। कवि अजय सिंह अजनवी ने दोनों नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहना कर एवं मुँह मीठा कराया। तत्पश्चात आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपलोग जनता के प्रति पूरी ईमानदारी एवं लग्न से कार्य करें। जनता की सेवा हमेशा सर्वोपरि सेवा है। इस पर दोनों प्रतिनिधियों ने उनके बताए गए बातों पर अमल करने वचन दिया।