माँझी: 10लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, तीन धन्धेबाज गिरफ्तार
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माझी पुलिस ने शुक्रवार को माझी चट्टी पर एक सब्जी दुकान पर छापेमारी कर 10 लीटर अंग्रेजी फूटी शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार इस धंधे में लिप्त पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। इस संबंध में बताया जाता रहा है कि पुलिस को बार बार शिकायत मिल रही थी कि उक्त सब्जी दुकान पर शराब का धंधा चोरी छुपे चलाया रहा है। इस सूचना के मिलने से पुलिस उस दुकान पर पैनी नजर बनाए हुए थी। तत्पश्चात पुलिस को जैसे ही भनक लगी छापेमारी कर दी। इस क्रम में पुलिस अफसरों ने ऑफिसर चॉइस नामक 180 एम एल का व्हिस्की फ्रूटी शराब बरामद कर लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान कौरु धौरु निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ साह एवं इनके लड़के राकेश साह तथा अखिलेश साह के रूप में हुई है। इन तीनों गिरफ्तार लोगों पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।