मिश्री लाल महतो ने किया क्षेत्र भ्रमण, कहा जनता पर है पूरा भरोसा
जनता भी है उनके कार्यों से खुश
एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखण्ड के पचुआं पंचायत के महिला मुखिया माला देवी के पति सह प्रतिनिधि मिश्रीलाल महतो के द्वारा अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान संवाददाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में सात निश्चय योजना के द्वारा सरकार के गाइड लाइन्स के अनुसार पंचायत में सौ प्रतिशत कार्य कराया हूँ। इस क्रम में मत्स्य पालन को लेकर मुझे मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है। जानता पर मुझे पूर्ण विश्वास है। वहीं उनके समर्थकों ने कहा कि इस बार रिकार्ड मतों से पूरे पंचायत की जनता मिश्रीलाल के पत्नी माला को फिर से मुखिया पद के लिए चयनित करेगी। उक्त मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।