महंत बासुदेव दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर बही ज्ञान की गंगा
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के मांझी के प्रसिद्ध संत धरणी दास मठ परिसर में दिवंगत महंत बासुदेव दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में आस-पास के कई जिलों से सैकड़ों की संख्या में संत महात्मा पहुंचे। इस कार्यक्रम में दिनभर भजन-कीर्तन और प्रवचन चलता रहा। दोपहर बाद से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चला। संतों ने अपने प्रवचन से सबके बीच ज्ञान की गंगा बहाई। आयोजकों के द्वारा उक्त पुण्य तिथि को लेकर मठ परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया था। इस अवसर पर सुबह से ही संतो के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। बड़ी संख्या में आए संतो ने प्रवचन के साथ भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया। मठ के महंत त्रिभुवन दास ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष मठ में होने वाले भंडारे में आसपास के जिले के अलावा प्रदेश भर से संत पहुंचते हैं। इसमें एक दिन पूर्व से ही मठ में संत समागम के उपरांत प्रवचन के साथ-साथ कीर्तन और भजन होता है। इसमें दूरदराज से आए संत अपने प्रवचनो से क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बहाने का काम किया करते हैं। मौके पर महंत राजेश्वर दास, सुखराम दास, शुकदेव दास, देवकुमार दास, श्याम सुंदर दास, बलिराम दास, रामदास, इंद्रमणी दास, गुड्डू दास, नागेंद्र ठाकुर, देवेंद्र सिन्हा, अजय यादव, शैलेश यादव तथा विनय पंडित के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।