विश्वकर्मा समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन कुशीनगर में, माँझी को मिला न्योता
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा के मांझी पहुंचने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने 14, 15 व 16 नवंबर को उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन व विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम का न्योता वविश्वकर्मा समाज के लोगों को दिया। साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि 15 करोड़ की आबादी वाले विश्वकर्मा समाज के लिए न तो विधान सभाओं, विधान परिषद और न ही देश के सर्वोच्च पंचायत लोकसभा और राज्य में ही इस समाज के प्रतिनिधि है।हर जगह इनकी संख्या शून्य है। इतनी अधिक संख्या होने के बावजूद विश्वकर्मा समाज एकजुटता की शक्ति दिखाने में असफल है। विश्वकर्मा समाज को हमेशा से जाति आधार पर किनारे ही रखा गया है। अपने समाज के समस्याओं और उनका निराकरण पर विचार विर्मश करने के लिए यह राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुदीप विश्वकर्मा बधाई के पात्र है, जिन्होंने अपनी भूमि देकर विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने तथा महासभा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन अपने सहयोगियों के बल पर कराने का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर विश्वकर्मा शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया, द्वारिका शर्मा, स्वामीनाथ शर्मा, बंटी शर्मा, गोविंद शर्मा तथा राधेश्याम शर्मा सहित दर्जनों विश्वकर्मा बंधु मौजूद थे।