एमपीएल 2 पर सुपर टाइगर्स का कब्जा
मांझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह:
छपरा जिले के मांझी प्रखंड के दलन सिंह उच्च विद्यालय, माँझी के प्रांगण में एम.पी.एल. 2 का आयोजन किया गया जिसमे सुपर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर लायंस ने निर्धारित 12 ओवर में ही पूरी टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सुपर टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 9 वें ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। बेस्ट बैट्समैन अजहर खान, बेस्ट बॉलर धीरज यादव, मैन ऑफ द मैच विक्की यादव व मैन ऑफ द सीरीज धीरज कुमार ने खिताब प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से युवराज आनंद, रजनीकांत सिंह, नवलेश सिंह, डॉ विश्वम्भर पोद्दार, आनंद सिंह, सोनू सिंह, संदीप यादव तथा मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन वशीर अहमद "बबलू " ने किया।