सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह:
छपरा जिले के स्थानीय दाउदपुर बाजार पर शनिवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकट छपरा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ बेचन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ लल्लू सिंह है। बताया जाता है कि लल्लू अपने ममहर दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव रहता था। वह स्थानीय बाजार से घर लौट रहा था तभी अचानक उसकी बाइक किसी बड़े वाहन के चपेट में आ गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस खून से लतफत युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, परंतु वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।