ई किसान भवन में रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉo अभय कुमार सिंह, मिट्टी जांच प्रयोगशाला छपरा से अनिरुद्ध कुमार सिंह तथा कृषि समन्वयक शैलेन्द्र किशोर आदि के द्वारा कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं किसानों को मिट्टी जांच करा कर उसके अनुरूप फसल उगाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, अवनीश पाण्डेय, हरेराम सिंह, प्रखण्ड सहायक तकनीक प्रबंधक हितेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, किसान सलाहकार कामख्या नारायण सिंह, सुनील कुमार, दीपक कुमार शर्मा, राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश मांझी, नेयाज अहमद, सरोज कुमार, श्याम बाबू गुप्ता समेत किसान राम कुमार मिश्र,अनुप कुमार मिश्र, उमाशंकर प्रसाद, कृष्णा सिंह, धीरज प्रकाश, महावीर सिंह, अभिषेक कुमार तथा बागेन्द्र कुशवाहा आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।