माँझी के विभिन्न छठ घाटों का सांसद सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण
खबरें विस्तार से देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
मांझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड अधीन विभन्न छठ घाटों का निरीक्षण आज रविवार को महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मांझी में छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सारण जिला प्रशासन तथा मांझी नगर पंचायत पूरी तरह कृतसंकल्पित है। मांझी के करीब एक दर्जन घाटों पर व्रतियों को बेहतर ब्यवस्था उपलब्ध कराने में स्थानीय समितियां भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। सांसद ने प्रसिद्ध राम घाट, सन्त धरणी घाट, थाना घाट तथा सोना सती घाट का नाव द्वारा भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी घाटों को समतल कराने के साथ साथ सर्वाधिक खतरनाक घाट को बालू आदि डालकर दुरुस्त करने के लिए मौके पर मौजूद एस डी एम से तत्काल पहल करने को कहा। उन्होंने नदी में मजबूत बेरिकेटिंग लगाने के अलावा नाव से व्रतियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने तथा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं आदि मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी छठ पूजा समितियों द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की। सांसद श्री सिग्रीवाल ने स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर में पूजा अर्चना भी की। इसी क्रम में जेडीयू नेता निरंजन सिंह ने विभन्न घाटों पर आपदा से जुड़ी सुविधाओं को भी मुहैया कराने का मांग किया। उक्त निरीक्षण में सांसद के साथ मुख्य रूप से सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ नील कमल, सीओ धनंजय कुमार, संत रामप्रिय दास, पूर्व जीप सदस्य धर्मेंद्र सिंह समाज, मनोज कुमार प्रसाद, जेडीयू नेता निरंजन सिंह, अमरजीत सिंह, रंजन शर्मा, बबलू शर्मा, विनय सिंह (VIP), सिद्धार्थ सिंह तथा गोपाल शर्मा आदि समेत अनेक लोग मौजूद थे।