बिजली के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप मंगलवार को 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक की पहचान मोहम्मदपुर निवासी वकील मियां का पुत्र गुल हसन मियां के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक गुल हसन मियां एक गैस एजेंसी मैं गैस बांटने का काम किया करता था। प्रतिदिन की तरह वह गाड़ी से गैस वितरण करने के क्रम में सलेंडर उतार रहा था कि अचानक नीचे झूल रहे 11 हजार वोल्ट के जिंदा तार के संपर्क में आ गया, जिसके फलस्वरूप झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। बताया जाता है कि मृतक की मात्र 2 साल पहले शादी हुई थी जिससे उसकी एक नन्हीं सी बेटी भी है। समाचार के मिलते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए तथा चारो तरफ मातम छा गया।