मशरुम उत्पादन एवं विपणन प्रशिक्षण सम्पन्न
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के नरवन में मशरुम उत्पादन एवं विपणन विषय पर प्रशिक्षण का पांचवा सत्र सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का प्रत्येक सत्र तीन दिवसीय था जो अठारह अक्टूबर से प्रारम्भ होकर एक नवम्बर तक चला। इस प्रशिक्षण में सिवान जिले के पांच प्रखंड दरौली, बङहरिया-महराजगज, सिवान सदर, मैरवाँ तथा नौतन प्रखंड के कुल एक सौ उन्नासी किसान थे जिसमें एक सौ एक पुरुष एवं अठहत्तर महिला किसानो ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण सिवान जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण रब्दे इन्शान एग्रोटैक मांझी प्रखण्ड के सैद्धांतिक प्रशिक्षण सेवानिबृत जिला कृषि पदाधिकारी शम्भु कुमार एवम प्रायोगिक प्रशिक्षण विपिन कुमार के द्वारा दिया गया। प्रखंड समूहों का सराहनीय नेतृत्व क्रमशः सुमित कुमार (दरौली), बच्चा प्रसाद (सिवान सदर), अनुप कुमार उपाध्याय (बङहरिया-महराजगज), राजू कुमार राम (मैरवाॅ), प्रेम नाथ राम (नौतन), के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का वितरण सिवान के जिला कृषि पदाधिकारी श्री जयराम पाल द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का समापन में श्रीमती मिनी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।