भूमि विवाद में मारपीट, गंभीर रूप से पांच घायल
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी मुहल्ले में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमे एक महिला सहित कुल चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मांझी पीएचसी पहुंचाया गया। घायलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए माँझी पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में मुख्य रूप से अंकित कुमार, रामावती देवी, विनोद साह तथा धर्मेंद्र साह आदि शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा कर घायलों को उनके इलाज के अस्पताल पहुंचाया।