सड़क दुर्घटना में मुखिया और पुत्र घायल
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी पूर्वी पंचायत के निवर्तमान मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान व उनके पुत्र नवीन कुमार एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों के मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया दिया है जहां वे दोनों इलाजरत है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा फोर लेन पर एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर मुखिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पिता और पुत्र दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।