बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक मलमलिया एस.एच 73 मार्ग पर सियरभुका गांव के पास शुक्रवार की सुबह सामने से आ रही अनियंत्रित बस से बचने के चलते पेड़ से टकराकर एक युवक घायल हो गया।घायल युवक को युवा जेडयू प्रखंड अध्यक्ष अनुपम सिंह ने छटपटाते हुए देख कर सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। इलाजरत घायल की पहचान दूरगौली गांव निवाशी राजेन्द्र राम का 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशिक इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया। इस घटना के पश्चात घायल ने बताया कि दूरगौली गांव से बाइक के द्वारा वह मशरक पेट्रौल पम्प पर तेल भरवाने के लिए आ जा रहा था की बीच मे सियरभुका के करीब बाइक दुर्घटना में घायल हो गया।