मुखिया के गुंडों ने दलित मुखिया प्रत्याशी की पिटाई की फिर उल्टे दर्ज कराई रंगबाजी की प्राथमिकी
बनियापुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के बनियापुर के कराह पंचायत में निवर्तमान मुखिया के गुंडों ने एक मुखिया प्रत्याशी और उसके समर्थकों की जम कर पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित मुखिया प्रत्याशी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मुखिया ने आवेदन में कहा है कि गत दो नवम्बर की रात की जब कराह पंचायत (आरक्षित एसटी/एससी अन्य) के मुखिया प्रत्याशी अरुण दास (स्वयं,पीड़ित) और उनके समर्थक वार्ड संख्या चार में जनसंपर्क कर रहे थे, तभी अचानक आधा दर्जन की संख्या में निवर्तमान मुखिया शिवजी दास के संरक्षक अजित कुमार गर्ग अपने साथियों के साथ आ धमके और मुखिया प्रत्याशी अरुण दास को इलाके में घूमने से मना करने लगे। जब अरुण दास ने घूमने को अपना संवैधानिक अधिकार बताया तो अजित कुमार गर्ग ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को उनके कनपटी पर लगा कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे। इसी बीच उनके साथ आए हुए करीब आधा दर्जन समर्थक तथा अज्ञात गुंडों ने मुखिया प्रत्याशी की वहीं जम कर पिटाई कर दी। इतना ही नही, बीच बचाव करने गए मुखिया प्रत्याशी के समर्थक की भी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दिया गया तो हत्या की घमकी भी दी गयी।
वहीं अजीत कुमार गर्ग ने मुखिया प्रत्याशी पर उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुखिया प्रत्याशी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।