छठ व्रतियों के लिए जल्द हो घाटों की साफ सफाई- डॉ सत्येन्द्र यादव
विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: हिन्दुओं का महान पर्व छठ पूजा में व्रतियों को अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को माँझी विधायक डॉ.सत्येन्द्र यादव ने माँझी प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कौरु धौरु घाट, माँझी राम घाट, बैरिया घाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट, फतेहपुर घाट, घोरहट घाट तथा डुमाईगढ़ घाट साथ ही साथ नदी के सम्पर्क में आने वाली विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी में जल स्तर की जानकारी ली तथा अधिक जल स्तर वाले स्थानों को जल्द से जल्द चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घाट पर मौजूद गंदगी को हटाने का दिशा निर्देश के साथ आग्रह भी किया। उन्होंने ने पुनः कहा कि सभी कार्यकर्ता छठ पर्व के दोनों दिन घाट पर निगरानी रखें ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो या किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। प्रत्येक बैरिकेडिंग पर रौशनी का होना जरूरी है इसके साथ ही नाव घाटों का समतलीकरण भी ससमय हो जाना चाहिए।उक्त निरीक्षण में उनके साथ मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीलकमल तथा प्रखण्ड के प्रोग्रामिंग ऑफिसर सहित उनके अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।