हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया दीवाली
मांझी (बिहार) संवाददता वीरेश सिंह: वृहस्पतिवार को प्रकाश का पर्व दीपावली माँझी प्रखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। घर-घर दीप जलाए गए ओर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। इसके पूर्व गुरुवार की शाम श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी एवं श्री गणेश जी का पूजन और अर्चन कर सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता से हर घर रौशनी से जगमगा रहा था। लोगों ने अपने-अपने घरों को माता लक्ष्मी के आगमन हेतु दीप, मोमबत्ती व इलेक्ट्रिक लाइट से सुंदर ढंग से दुल्हन की तरह सजाया था। वहीं घर पर कई रंगों में आकर्षक व मनमोहक रंगोली भी बनाए गए थे। पुनः रंगोली को दीप प्रज्ज्वलित कर सजाया गया था। दीपोउत्सव को लेकर गुरुवार को बाजारों में सुबह से ही खरीदारी करने वाले लोगों की हलचल थी। लोगो ने दीप, मोमबत्ती, पटाखे मिठाई, फूल-माला आदि सामानों की जमकर खरीदारी की। अतः आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में भीड़ भी अधिक मिली। वही पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क थी। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दीपावली को लेकर लोगों ने जबरदस्त उत्साह के साथ मां लक्ष्मी एवं श्री गणेशजी की विधिवत पूजा अर्चना कर घर परिवार में सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की।