बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, छपरा रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में एस.एच 90 पर चैनपुर बाजार के पास गुरुवार को रात्री में एक अनियंत्रित वाहन से बचने के चकर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मशरक थाना पुलिस गस्ती दल के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायलों की पहचान मशरक के तख्त टोला गांव निवासी स्वर्गीय अशोक साह के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशिक इकबाल ने घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों घायलों भाइयों का मशरक सिद्धिदात्री मंदिर चौक के पास दुकान है। उसी दुकान में दीपावली का पूजा कर किसी काम से चैनपुर के रास्ते जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित बड़ी गाड़ी से बचने के चक्कर मे दोनों बाइक लिए गढ़े में जा गिरे।