माँझी के पूर्व प्रत्याशी कमल नयन पाठक ने छपरा के जनता को दिया हार्दिक शुभकामनाएं
माँझी (बिहार) सिटी रिपोर्टर: मांझी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी (एनसीपी) कमल नयन पाठक सह वर्तमान एनसीपी जिला अध्यक्ष ने एक विशेष वार्ता में छपरा के जनता को दीपावली, गोवर्धन,भैया दूज तथा कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार एनसीपी के संयोजक राणा रणबीर सिंह के प्रयास से अगले चुनाव में एनसीपी बिहार में विकल्प के रूप में आएगी।