माँझी दरौली मुख्य पथ ग्यारह अक्टूबर को होगा जाम
निरंजन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
माँझी (बिहार): महराजगंज के जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रभारी निरंजन सिहं ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि एकमा से डुमाईगढ़ तक सड़क निर्माण में देरी एवम धांधली हो रही है। इस बाबत 11 अक्टूबर को माँझी गुठनी मुख्य पथ को जाम किया जाएगा। वहीं इस प्रदर्शन से नाखुश इस पथ के निर्माण कार्य के संवेदक के द्वारा जान से मारने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकियाँ भी दी जा रही है। इसको लेकर नेता निरंजन सिंह ने मांझी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस दर्ज प्राथमिकी में जदयू नेता निरंजन सिंह ने आरोप लगाया है कि एकमा से डुमाईगढ़ तक जाने वाली सड़क में अनिमियता के विरुद्ध शिकायत मुख्यमंत्री के अलावा कई अधिकारियों से मेरे द्वारा की गयी है। सड़क निर्माण के गड़बड़ी को लेकर धरना देने के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य मंत्री के अलावा कई अधिकारियों को एक ज्ञापन दिया गया है। परंतु इस शिकायत के बाद संवेदक पुट्टू सिंह ने अपने मोबाइल नम्बर 8877598333 तथा 6207908788 से मेरे मोबाइल पर कॉल धमकी दे रहे कि 'शिकायत कर रहे हो, हरिजन केश में फंसा देगे, या हत्या करवा देंगे।' संवेदक के द्वारा फोन पर धमकी मिलने के बाद मैं बहुत से डर गया हूँ। उक्त संवेदक मेरी हत्या करवा सकते है।
यह मामला छपरा जिले के माँझी थाना में दर्ज होने के पश्चात पुलिस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।