शर्ट सर्किट से तीन दुकान जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड के बड़वा घाट बाजार पर दीपावली की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट लग जाने से तीन दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गए। मौके पर आग लगने की सूचना पाकर अरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता संतोष सिंह ने दूरभाष के माध्यम से फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तत्पश्चात आगलगी स्थल पर फायर ब्रिगेड तो पहुंचा परंतु के मशीन स्टार्ट नहीं होने के कारण आधे घंटे विलम्ब से आग बुझाने का काम शुरू हुआ, तब तक तीन दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गए। इस क्रम में बताया जाता है कि भोला साह का किराना दुकान सह जनरल स्टोर के सारे समान जलकर भस्म हो गए जिसका अनुमानित क्षति लगभग 5 लाख की आँकी जा रही है। इस दुकान से सटे एक सब्जी की दुकान एवं मुनेश्वर साह की चाय एवं सामोसे की दुकान भी जलकर पूरी तरह राख हो गए।
इस घटना की जानकारी होने पर भामाशाह विचार मंच बिहार के प्रदेश मंत्री सह हिंदू जागरण मंच, सारण जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता एवं जनता दल यू व्यापार प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही साथ जले गए दुकानदार मालिको से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया। लेकिन घटना के एक दिन बाद तक भी कोई प्रशासनिक पदाधिकारी स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा जिससे लोगों में गुस्सा एवम नाराजगी है।