शर्ट सर्किट से लगा घर में आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत सोनौली पंचायत के गोढना गांव के वार्ड नं 8 में कृष्णा सिंह के घर मे गुरुवार की रात बिजली की शर्ट सर्किट से लग गई जिसके फलस्वरूप कपड़े में आग पकड़ लिया तत्पश्चात आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि इस घटना में लाखों की संपत्ति सहित घर की दीवार, कपड़ा, 85 हजार रुपये नगद, सात सूटकेस एवम अलमीरा सहित घर मे रखे गए कागजात से लेकर अन्य सामानों की भी क्षति हो गयी। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर बगल के दूसरे के घर मे भी आग पकड़ने लगा। मौके पर सूचना पाकर सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह परमार ने पहुच कर गांव के सहयोग से धधकती आग पर पानी का मोटर पम्प चलवाया जिस से आग पर काबू पाया लिया गया। पीड़ित परिवार के द्वारा जले हुए संपति की सूची बनाकर मशरक थाना पुलिस को सुपुर्द की गई है।