बीडीसी प्रत्याशी ने लगाया आरोप, पूर्व में कोई भी विकास का कार्य नही
एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह:
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्या मीना देवी द्वारा अपने क्षेत्र के दौरा करने के बाद अपने नीजी आवास पर संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।उनके पति सह प्रतिनिधि सतीश सिंह ने भी कहा कि पूर्व के बीडीसी सदस्य द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद बाकी कार्यों को जल्द ही पूरा कराने का प्रयास करुंगा। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आयेंगी उसे धरातल पर लाने का कार्य करुंगा। उन्होंने एक पंचायत वासियों के लिए एक नारा दिया:
'तकत बदल दो ताज बदलल दो,
बेईमानो का राज़ बदल दो।
उक्त मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।