विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव और मुखिया दिनेश पंडित सहित तीन अन्य नामजद अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के कोपा थाना कांड संख्या 54/2007 ट्रायल नंबर 552A/2007 जदयू नेता तारकेश्वर सिंह हत्या कांड में सी.पी.एम.नेता व वर्तमान मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव और जलालपुर के संवरी पंचायत के मुखिया दिनेश पंडित सहित तीन अन्य नामजद लोगों के खिलाफ आज स्पेशल कोर्ट छपरा में तारकेश्वर सिंह की विधवा पत्नी रेणु देवी उर्फ रेणु कुँवर की गवाही हुई। इस केस में मुद्दई के तरफ से सीनियर अधिवक्ता हरिमोहन सिंह, अनिल सिंह, श्री प्रकाश ओझा एवम योगेंद्र प्रसाद मौजूद थे। वहीं मुदालह के तरफ से वकील भुनेस्वर शर्मा के साथ अन्य वकील थे। सरकारी अधिवक्ता के रूप में ध्रुप नारायण सिंह थे। इस क्रम में सरकारी गवाह केस के आईओ और डॉक्टर की गवाही बच गयी है। जानकारी के अनुसार कोपा थाना के पतिला गाँव निवासी व जदयू नेता तारकेश्वर सिंह की हत्या में विधायक सहित कुल पांच लोग नामजद किये गए थे।