घर मे घुस कर लाखों की चोरी
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव में रविवार की रात गणेश सिंह के मकान में घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। गणेश सिंह ने इस घटना के संबंध में थाने में आवेदन दिया है। इस घटना की सूचना पाकर दाउदपुर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है। आवेदक के द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछली रात में परिवार के सभी लोग नीचे के कमरे में सोए हुए थे। सुबह में उठ कर जब हम लोग छत के ऊपर बने कमरे में गए तो देखा कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। कमरे में रखे बॉक्स व अटैची भी टूटी हुई थी और अनेक सामान बिखरे पड़े थे। उसके बाद जब सामान का जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि अज्ञात चोरों के द्वारा गहने, कीमती कपड़े, कम्बल आदि की चोरी कर ली गई है। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के बहुत से लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल किया।