पूर्व के मुखिया ने पंचायत का कोई विकास नही किया है: अर्चना देवी
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के अतरसन पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अर्चना देवी ने अपने नीजी आवास पर जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता सड़क शिक्षा में सुधार लाना होगा। हमारे पंचगयत में पूर्व के मुखिया द्वारा कोई भी विकास का कार्य नहीं कराया गया है । वहीं मुखिया प्रतिनिधि विकास सिंह ने कहा कि पूर्व मुखिया सीवान जिले के रहने वाले हैं। इनके शासन काल में सिर्फ लूट खसोट किया गया है। जीत के बाद मुखिया अर्चना देवी द्वारा पंचायत के अधूरे कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उक्त मौके पर संजीत सिंह, चंद् भूषण सिंह उर्फ रंगवाज सिंह, प्रभात सिंह, मुन्ना सिंह, सतीश कुमार उर्फ नन्हे जी इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।