नंदलाल सिंह कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का रास्ता साफ, अगले सत्र से होगी शुरू
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के प्रसिद्ध एवम अग्रणी नंदलाल सिंह कॉलेज, जैतपुर, दाउदपुर में पीजी की पढ़ाई की बहुप्रतीक्षित मांग अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरा कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले सत्र से शुरू हो जाएगी पढ़ाई।महाविद्यालय एवं शोध विद्यार्थी संगठन (आर एस ए) के पत्रों की माने तो पांच विषयों में पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछले 10 वर्षों में कई बार मांग किया गया था। इतने संघर्ष के पश्चात इस पर विचार करते हुए जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो विषयों में पॉलिटिकल साइंस एवं साइकॉलजी में पढ़ाई की अनुमति पत्र के माध्यम से दी है। इसी क्रम में महाविद्यालय के डोनर स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह एवं स्थानीय सांसद ने भी पिछले साल से लगातार पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय से मांग करते आ रहे थे। संघर्ष लंबा ही रहा परंतु खुशी की बात यह है कि इस खबर से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। शोध विद्यार्थी संगठन के संरक्षक मनीष पाण्डेय मिंटू ने बताया कि सबसे पहले हम लोगों ने ही तत्कालीन कुलपति राम प्रवेश शर्मा को पत्र लिखकर कहा था कि स्थानीय छात्र छात्राओं के हित में पीजी की पढ़ाई शुरू कराई जाए जिससे यहाँ के बच्चो को छपरा या सिवान न जाना पड़े।