माँझी में उमड़ेगा छठ व्रतियों का सैलाब
माँझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जयप्रभा सेतु के समीप यूपी के मांझी घाट तथा मांझी रेलपुल के समीप स्थित रामघाट पर उमड़ेगा छठ व्रतियों का सैलाब। आज शाम अस्ताचल गामी भगवान सूर्य तथा कल सुबह उदीयमान भुवन भाष्कर को अर्घ्य समर्पित करेंगे हजारों व्रती। यूपी के बलिया तथा बिहार के सारण जिला प्रशासन की निगरानी में तैयारी पूरी। स्थानीय समितियों तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लगाया जोर। छठ घाटों तक जाने वाली सड़कों पर आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती। प्रशासनिक पदाधिकारी तथा गोताखोरों की टीम नाव से करेगी निगरानी। मझनपुरा से जई छपरा के बीच करीब एक दर्जन छठ घाटों के अलावा तालाब व पोखरों में भी अर्घ्य देने की हो रही तैयारी। अज्ञात अनहोनी से निपटने को स्थानीय प्रशासन छठ घाटों पर चाक चौबंद ब्यवस्था के साथ मुस्तैद। अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के स्वयंसेवी छठ व्रतियों की मदद में रहेंगे तैनात। मांझी के प्रसिद्ध रामघाट पर पंडित रंजन शर्मा होंगे उद्घोषक। कल सुबह करेंगे कथावाचन।