सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की हुई मौत, मातम
पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी एक विवाहित महिला की तरैया प्रखंड के पखरेरा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन पंचायत के पदमौल गांव निवासी राजीव रंजन कुमार साह के 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी अपने पति के साथ शनिवार को बुलेट से पानापुर के रास्ते परसा ग्रेजुएशन की परीक्षा देने जा रही थी कि अचानक तरैया के पास पखरेरा गांव में सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन से बचने के दौरान वाहन में टकड़ा कर गिर पड़ी। उक्त दुर्घटना में महिला को घायल अवस्था में तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने घायल महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात पुलिस सूचना पाते ही पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा सदर भेज दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में लाया गया। शव के गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में मातम छा गया। इस खबर से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पति के मामूली रूप से घायल होने पर सीएचसी में ही उनका इलाज किया गया।
जमकारी के अनुसार महिला की शादी इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थी। महिला गर्भावती भी थी। सूचना मिलते ही मौके पर डूमरशन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह तथा अन्य लोगों ने उक्त महिला के दरवाजे पर पहुंच कर उसके परिजनों को संतावना दिया।