अनियंत्रित ऑटो पलटी, एक वृद्ध घायल, सीसीटीवी कैमरा में कैद
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 90 चैनपुर गांव के पास मशरक के तरफ से डूमरशन जा रही अनियंत्रित ऑटो पलट गई, जिसमें पैदल जा रहा एक वृद्ध राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था वृद्ध को ग्रामीणों के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। वहां घायल की पहचान चैनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली साह के 75 वर्षीय पुत्र गंगा साह के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने वृद्ध घायल का प्राथमिक उपचार कर एक्सरे के लिए निजी किलनिक में भेज दिया। घायल के परिजनों के द्वारा थाना पुलिस को एक लिखित सूचना दे दी गई।