माँझी बीडीओ पर बड़ा आरोप, न्यायालय में मुकदमा दायर
मांझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के भाग एक के पंचायत समिति सदस्या के प्रत्याशी पूनम देवी ने सारण जिला समाहर्ता सह निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी और भारत सरकार के निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग आवेदन देकर मतगणना में माँझी प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है। पूनम देवी के पति सह प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने निर्वाचन पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दिन लगे सील किया हुआ ईवीएम को हम लोगों के बीच खोला ही नही गया था। एक ही बार मे अचानक रिजल्ट घोषित कर विपक्षी पार्टी कामला देवी को जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया। इस विरोध को लेकर न्यायालय में पूनम देवी द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पुनः मतगणना की भी मांग की है।
वहीं गोबरही पंचायत के भाग दो के प्रत्याशी पूनम देवी के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह ने भी निर्वाचन पदाधिकारी सारण एवं प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी और भारत सरकार के निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग आवेदन देकर पुनः मतगणना की मांग की है।
आज़ तक किसी भी प्रकार की निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सही निर्णय नहीं लेने पर कोर्ट में निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गया है। इस क्रम में शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुनम देवी के जीत के घोषणा होने के 9 घंटे के पश्चात विपक्षी पार्टी को मात्र एक वोट से जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया था। जिस से यह बात सामने आती है कि मतगणना में घोर अनियमितता हुई है।