बालू से लदी ट्रक पलटी, कोई हताहत नहीं
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चाँद कुदरिया गांव में आज रविवार को बालू लदी ट्रक गढ़े में पलट गई। शुक्र है कि इस घटना में चालक व खलासी दोनों बाल बाल बच गए। घटना के बारे में चालक ने बताया कि चाँदकुदरिया गांव में बालू गिराने ट्रक जा रही थी। रोड का अंदाजा नही मिलने के कारण अचानक गढ़े में पलट गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच चालक व खलासी को ट्रक से बाहर निकाला। वही ट्रक मालिक ने क्रेन मंगवा कर पलटी ट्रक को सीधा करवाया। उसके बाद ही उक्त मार्ग पर आवागमन चालू हुआ।