शराब तस्करी को लेकर प्रशासन की मुहिम तेज
माँझी ( बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी स्थित जयप्रभा सेतु से होकर अथवा नदी पार कर यूपी से बिहार की सीमा में शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है। शराब कारोबारी अब मांझी के रास्ते जिले के किसी भी कोने में शराब नहीं पहुंचा सकेंगे। जयप्रभा सेतु पर स्थित चेक पोस्ट के अलावा सारण जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम नदी में भी सघन गश्ती करेगी। अधिकारियों ने इसके लिए रणनीति बना ली है। सोमवार को सारण के, जिलाधिकारी एवं एसपी संतोष कुमार ने मांझी जयप्रभा सेतु का निरीक्षण किया। सेतु पर बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया अधिकारियों ने पुलिस को दिया। पदाधिकारियों के रहने के लिए निवास स्थान की व्यवस्था भी की जाएगी। चेक पोस्ट पर अब रोजाना जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस दो मोटर बोट से नदी में गश्ती करेगी। इस दौरान बिहार की सीमा में शराब पहुंचाने वालों पर कड़ी नजर होगी। वरीय अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसेगा। वहीं शराब का सेवन करने वालों की भी परेशानी बढ़ेगी। वरीय अधिकारियों द्वारा बनाई गई रणनीति से सफलता मिलने की उम्मीद दिखने लगी है।