17 लीटर देशी शराब बरामद
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवो में छापेमारी करते हुए विधिविरुद्ध देशी शराब बरामद किया। इस मामले में तीन धंधेबाज फरार बताए जा रहे है। गोपालबारी ब्रमस्थान के पास से मशरक पुलिस ने छापेमारी करते हुए 15 लीटर देशी शराब बरामद किया। जप्त शराब के मामले में शनिवार के शाम को प्राथमिकी दर्ज कर संलिप्त दो शराब धंधेबाज़ों की छापेमारी भी की जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्प सूचना के आधार पर गोपालबारी गांव के चकला ब्रम्ह स्थान के पास छापेमारी की गई तो 15 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया गया। जांच पड़ताल में जप्त शराब इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी अरबिंद महतो, पिता पारस महतो, और जयराम शर्मा पिता मन्शी शर्मा की निकली।
दुसरे मामले में मशरक थाना क्षेत्र के ही वेनछपरा गांव में छापेमारी करते हुए 11 बोतल बंटी-बबली शराब बरामद किया गया जो लगभग दो लीटर के करीब है। जांच पड़ताल में पता चला है कि वेन छपरा गांव निवासी रंजीत सिंह, पिता मनोज सिंह, की है। उक्त दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।