पिता व पुत्र के आपसी विवाद में पिता के साथ चाचा घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंहः: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास फल का ठेला लगाकर भरण पोषण करने वाले पिता को आपसी विवाद में बेटे के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, वहीं बचाने गये चाचा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पिता की पहचान डुमरसन गांव निवासी लक्ष्मण साह पिता स्व कपिलदेव साह तथा चाचा की पहचान शत्रोहन साह उम्र 42 वर्ष पिता दीना नाथ साह के रूप में हुई। घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस अभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है।