प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मशरक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर निशुल्क गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें नि:शुल्क गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है, पर छठ पर्व को लेकर इस बार 13 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ मनोरंजन सिंह ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही साथ उनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया। मौके पर दर्जनों महिला स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रही। वहीं गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा पीएचसी में नहीं रहने पर रोष जताया।