बाइक और नीलगाय के टक्कर में महिला पुरुष घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर अम्बेडकर गोलंबर के पास एच 90 महम्मदपुर मशरक मार्ग पर बुधवार की शाम में एक नीलगाय और एक बाइक की टक्कर में दो महिला एवं पुरुष घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाजरत घायलों की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी विजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं 40 वर्षीय महिला माला देवी के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अभय कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। महिला को लगे गंभीर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर छपरा रेफर कर दिया। घायल पुरुष ने बताया कि हम बाइक पर अपनी माँ को लेकर अपने घर से गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर मामा के घर जा रहे थे। अचानक मशरक थाना क्षेत्र के अम्बेडकर गोलंबर के पास एक नीलगाय आकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हमलोग घायल हो गए।