अखिलेश्वर तिवारी की हुई जीत,बने मुखिया
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: सिवान जिले के गोरियाकोठी प्रखण्ड के कर्णपुरा पंचायत से अखिलेश्वर तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी दिलीप तिवारी को पराजित कर मुखिया पद के लिए हुए निर्वाचित। प्रतिद्वंदी दिलीप तिवारी को 737 मत प्राप्त हुए। वहीं चुनाव परिणाम में विजेता अखिलेश्वर तिवारी को कुल 2326 मत प्राप्त हुए। विजय प्राप्त किए अखिलेश्वर तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी दिलीप तिवारी पर 1589 वोटों से बढ़त हासिल की तथा शानदार जीत हासिल की। इसके परिणाम स्वरूप अखिलेश्वर तिवारी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिलता दिख रहा है। उनके छोटे भाई तथा पेशे से शिक्षक एवम शिक्षक नेता राजीवरंजन तिवारी ने बताया कि यह पंचायत की जनता की जीत है।