सीओ ने बुलाई बैठक, बैठक हुई भंग
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर, चरिहारा तथा हँसापिर गांव के चवर के जलाशय का पानी निकालने के लिए तीनों गांव के लोगों को मशरक सीओ ललित कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना परिसर में बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य लोगों ने अपनी-अपनी बातों को थानाध्यक्ष व सी ओ के समक्ष रखा। लोगो ने कहा कि नदी व चवँर के लगाव का जो सरकारी केवारा है, उसको बंद करने का प्रबंध करवाया जाए। पहले उस चवर में धान गेंहू मका इत्यादि का फसल होता था। वही आज उसी चंवर में मछली का पालन किया जाता है। मछली का पालन करने से उसमें का पानी नही निकलने दिया जाता है और सरकारी बांध जो है, वो दिन प्रतिदिन ढह रहा है। केवारा के नीचे का जो जाली है उसको बन्द करवाया जाए। इस बात पर मशरक सीओ ने तीनों गांव के तीन-तीन लोगों की कमिटी बनवाई। पुनः उस कमिटी में मछली पालन करने वाले व्यक्ति को कमिटी में रखने के बात पर मामला भड़क गया। अंततः बैठक नाकामयाब रहा। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि आपस मे आपलोग राय सलाह कर लीजिए। उसके बाद हम एक दूसरे बैठक का दिनांक निर्धारित करेंगे। बैठक में सैकड़ो लोग मौजूद थे।